Best Android Emulator For PC

Last Updated on October 17, 2023 by Anupam

Best Android Emulator For PC

एंड्राइड एमुलेटर आजकल बहुत पॉपुलर होते जा रहे , इंटरनेट पर कई ऐसे एंड्राइड एमुलेटर भी आपको मिल जायेंगे । पर इनका उपयोग इतना ज्यादा क्यों बढ़ गया है ? अगर हम इसका सीधा सा जवाब दे तो  वो है गेमिंग , वैसे तो एंड्राइड एमुलेटर की मदत से आप कोई भी एंड्राइड एप्लीकेशन को अपने कंप्यूटर /laptop में चला सकते है पर अधिकतर लोग इसका उपयोग एंड्राइड गेम्स को अपने PC/laptop में खेलने के लिए उपयोग करते है क्योकि मोबाइल गेम्स को कंप्यूटर में खेलने के बहुत से एडवांटेज मिल जाते है जैसे आप इसमें कीबोर्ड और माउस का उपयोग कर अच्छे से गेम खेल सकते है और गेम्स का control भी सेट कर सकते  है , इसमें मोबाइल की बैटरी ख़तम होने और मोबाइल के गर्म होने की समम्स्या से छुटकारा मिल जाता है ।

हम इस पोस्ट में आज आपके लिए  best android emulator for PC  लेकर आये है । जिनको  आप easily  इनस्टॉल कर सकते है , इन सभी एंड्राइड  एमुलेटर  के बारे में हमने well  research  किया है और सारी जानकारी  आपके लिए इस पोस्ट के माध्यम से लाये है ।

List  Of Best Android Emulator For PC-

Bluestacks

best android emulator for PC
image credit- bluestacks.com

 

bluestacks  को बहुत से user  जानते होंगे , यह एमुलेटर बहुत लोकप्रिय है । यह अपने फीचर्स और अच्छे reason  के वजह से काफी पॉपुलर है । साथ  ही ये एमुलेटर विंडो और मैक  दोनों में रन  करता है ।

इस app को  इनस्टॉल करना काफी आसान है । इसमें आप apk  file  को भी आसानी से इस्टॉल कर सकते है जो playstore  में भी  उपलब्ध न हो । Bluestacks  को आप इसके official  वेबसाइट www.bluestacks.com से डाउनलोड कर सकते है । bluestacks  को डाउनलोड करने के बाद  इसे इनस्टॉल करना होता है , इनस्टॉल करने के बाद आप अपने g-mail अकाउंट  से लॉगिन कर ले और bluestacks  के जरिये एंड्राइड गेम्स का आनंद उठाये ।

 

Noxplayer

best android emulator for PC
image credit- bignox.com

 

noxplayer  एक शानदार एमुलेटर है खास कर gamers  के लिए । इसमें आपको काफी customization  का ऑप्शन मिल जाता है , साथ ही इसमें गूगल प्ले इनबिल्ट होने के साथ आप अलग से भी apk  फाइल्स इनस्टॉल कर सकते है जो प्ले स्टोर में उपलब्ध न हो ।

noxplayer  एंड्राइड 12 पर based  है , यह  एक फ्री एंड्राइड एमुलेटर है  जिसे गेम्स को ध्यान में रखकर बनाया गया था । गूगल प्ले स्टोर इनबिल्ट होने के वजह से आप प्ले स्टोर के apps  को आसानी से access  कर सकते है । इसमें आपको कीबोर्ड सपोर्ट ,gamepad  स्क्रिप्ट रिकॉर्डिंग और multiple  instance  जैसे फीचर्स है । आप इसको इसके official website  www.bignox.com से डाउनलोड कर सकते है ।

 

Memu Play

best android emulator for PC
image credit- memuplay.com

 

एंड्राइड एमुलेटर के लिस्ट में Memu  play  एक older  एंड्राइड  एमुलेटर है , यह एंड्राइड 7.1.2 पर रन करता है । इसको इनस्टॉल करना भी काफी आसान है यह जल्दी इनस्टॉल हो जाता है बिना किसी परेशानी के । अगर आपके पास कम सिस्टम रिसोर्स है तो आप इसके परफॉरमेंस को एडजस्ट कर सकते है । इसमें आप रेंडर मोड चेंज कर सकते है ,keyboard शॉर्टकट्स को अपने हिसाब से डिफाइन या सेट कर सकते है ,key mapping  कर सकते है , स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है और भी बहुत  सारे फीचर्स मिल जाते है ।

इसको आप इसके official  वेबसाइट  www.memuplay.com से डाउनलोड कर सकते है ।

 

 

Gameloop

best android emulator for PC
image credit- gameloop.com

 

gameloop  2018 में launch  हुआ था और अभी के डेट में 50 million से ज्यादा monthly  एक्टिव यूजर है , इसमें आपको स्क्रीनशॉट्स,  रिकॉर्डिंग  जैसे फीचर्स मिल जाते है । इसमें आप आसानी से apk  फाइल्स को इनस्टॉल कर सकते है ।  इसमें आपको टॉप क्लास rendering  technology  और smoother  picture  quality  मिल जाता है।  इसे इसके official  वेबसाइट www.gameloop.com से डाउनलोड कर सकते है । और आसानी से इनस्टॉल कर सकते है ।

 

 

 LDPlayer

best android emulator for PC
image credit- ldplayer.net

 

LDPlayer  एमुलेटर gamers को ध्यान में रख के बनाया गया है । अपने हाई स्पीड performance के  चलते यह एमुलेटर popularity  के साथ grow कर रहा है ।

LDPlayer का latest version  LDPlayer 9 है  जो की एंड्राइड 9 पर बेस्ड है । आप इसे आसानी से डाउनलोड कर  इनस्टॉल कर सकते है । इसमें कई फीचर्स मिलते है जैसे screenshots  लेना वीडियो रिकॉर्डिंग करना कीबोर्ड मैपिंग आदि कई अन्य फीचर्स है । इसे इसके official  वेबसाइट www.ldplayer.net से डाउनलोड कर सकते है।

यह भी देखे –

Top 10 Best Search Engines in India

What is SEO in Hindi ?

Conclusion-

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने कुछ selected  एंड्राइड एमुलेटर को आपके सामने पेश किया है जिसका उपयोग कर के आप गेमिंग का आनंद उठा सकते है । इन सभी एमुलेटर के बारे में हमने अच्छे से रिसर्च किया है और टॉप 5 के लिस्ट में शामिल किया है । उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपके लिए helpful  साबित होगा , इस पोस्ट को और लोगो तक साँझा करे ताकि गेमिंग लवर इसकी सहायता से गेम का आनंद उठा सके ।

Leave a Comment