Motherboard को गर्म होने से कैसे बचाएँ ? Motherboard  overheating  solution

Last Updated on October 17, 2023 by Anupam

Motherboard  overheating  solution

 

Motherboard  हमारे PC/laptop का एक महत्वपूर्ण component है । इसके गर्म हो जाने से हमे बहुत सारी परेशानियां  होने लगती है जैसे PC/laptop का स्लो काम करना , अचानक से सिस्टम का शट डाउन हो जाना आदि । सारे हार्डवेयर /सॉफ्टवेयर  का सही से काम करने में motherboard  की ही भूमिका है। Motherboard  में IC , capacitors और बहुत से जरुरी पार्ट्स लगे होते है जो दूसरे हार्डवेयर डिवाइस को रन करने में मदद करते है ।

इस  पोस्ट में आप Motherboard  overheating  solution के बारे में जानेंगे । इस पोस्ट में हमने अपना अनुभव एवं motherboard  overheating से होने वाली परेशानियों को आप तक सांझा किया है । Motherboard को गर्म होने से कैसे बचाएँ ? Motherboard  को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए कुछ टिप्स है जिनको आप फॉलो करके ओवरहीटिंग को कम कर सकते है।

Tips for cooling motherboard –

Motherboard overheating solution –

हार्डवेयर को क्लीन करे-

Motherboard  overheating  solution

अगर motherboard को overheating से बचाना है तो फिर हार्डवेयर को क्लीन करते रहना जरुरी है । समय के साथ साथ motherboard के ऊपर एवं उसके पार्ट्स में जैसे – CPU ,RAM ,GPU ,fan आदि में धूल जमा होने लगते है जिससे उन सभी पार्ट्स में सही से हवा नहीं पहुंच पाता और  overheating  की समस्या होने लगती है ।

हार्डवेयर को कैसे क्लीन करे ?

अगर आप हार्डवेयर को घर पर ही क्लीन कर रहे तो गलती से भी उसे किसी हार्ड ऑब्जेक्ट जैसे कोई नुकीली सुई आदि से स्क्रैच कर साफ़ न करे इससे आपके motherboard की circuits को नुक्सान पहुंच सकता है ।

CPU  को क्लीन करने के लिए आप इलेक्ट्रिक  एयर ब्लोअर (vaccum cleaner) का उपयोग कर सकते है । कोशिश करे की आप motherboard  को किसी सॉफ्ट कपडे या कॉटन  से साफ़ करे । Motherboard साफ करते वक़्त उसपे ज्यादा प्रेशर नहीं डालना है उसे सॉफ्ट कपडे से आराम  से साफ़ करे।

फैन चेक करे –

CPU  में लगे फैन को चेक करना बहुत जरुरी है क्योकि अगर ये फैन  सही से वर्क नहीं करता है हो आपका सिस्टम ओवर हीट होगा । Motherboard  में लगे फैन में डस्ट जमा हो जाने से फैन सही से वर्क नहीं कर पाता इसलिए फैन को टाइम तो टाइम क्लीन  करते रहना चाहिए । आजकल CPU  में बहुत से फैन लगे हुए होते है जैसे  GPU fan ,CPU fan आदि । हैवी वर्क  या गेमिंग के समय सिस्टम को ठंडा रखने के लिए एक पंखे ही काफी  नहीं हो पाते है । इसलिए अलग से आपको CPU  में फैन लगाने का ऑप्शन मिल जाता है । यदि आप कस्टम PC बिल्ड करा रहे है तो  उसमे  आपने जो भी फैन लगाए है वे सभी सही जगह पर लगे हो ताकि सिस्टम को अच्छे से कूल कर  सके ।

शार्ट सर्किट्स का ध्यान दे –

जब भी आप कस्टम PC  बिल्ड करा रहे हो तो जरूर ध्यान दे की CPU  के अंदर की वायरिंग अच्छे से हो कोई भी वायर loose  न हो क्योकि वायर loose होंगे तो वे sparks करेंगे जिससे आपका सिस्टम overheat के साथ साथ डैमेज भी हो सकता है ।

पावर सप्लाई सही हो-

सिस्टम के ओवरहीटिंग का एक ये भी कारण है की पावर का सप्लाई सही से न होना , इस बात का धयान दे की आपके सिस्टम को जितनी  पावर सप्लाई की जरुरत है उतनी उसे मिलनी चाहिए । पावर सप्लाई यूनिट की जिम्मेदारी होती है motherboard  एवं उसके सारे पार्ट्स तक सही से पावर की सप्लाई करना  यदि पावर सप्लाई यूनिट सही से काम नहीं करेगा तो  बाकि सारे पार्ट्स तक करंट की सप्लाई sufficient  मात्रा में नहीं होगी और ओवरहीटिंग की समस्या होने लगेगी ।

रूम temperature मेन्टेन  रखे –

 

Motherboard  overheating  solution

 

PC/Laptop के overheat  होने में रूम टेम्परेचर का भी प्रभाव पड़ता है अगर आपके रूम का टेम्परेचर हाई है  तो स्वाभाविक  सी बात है रूम में रखी PC/laptop  का टेम्परेचर भी बढ़ेगा। सिस्टम के सारे पार्ट्स हीट होने लगेंगे ।

इसलिए ध्यान दे की रूम का टेम्परेचर मेन्टेन रहे , रूम को ठंडा रखने के लिए फैन या AC  उपयोग कर सकते है ।

थर्मल पेस्ट को चेक  करे –

Motherboard  को ठंडा रखने के लिए थर्मल पेस्ट का भी अहम भूमिका है , प्रोसेसर के ऊपर लगा थर्मल पेस्ट हीट को absorb  कर heatsink  और कूलर फैन के जरिये हीट को बाहर निकालता है । समय के साथ साथ  इसे चेक करना जरुरी है की थर्मल पेस्ट कही ज्यादा पुराना और ड्राई तो नहीं हो गया है ।

कूलिंग  पैड  का उपयोग करे –

अगर आप लैपटॉप का उपयोग करते है तो  अपने लैपटॉप को ठंडा रखने  के लिए कूलिंग पैड का उपयोग कर सकते है ये आपको market  में आसानी से मिल जाएगी । कूलिंग पैड आपके लैपटॉप को काफी हद तक ठंडा कर देगा ।

कैसे पता करे की motherboard गर्म हो रहा है-

Motherboard  आपके कंप्यूटर का एक अहम पार्ट्स है इसके बिना आपका कंप्यूटर रन नहीं करेगा । पर कैसे जाने की motherboard  गर्म हो रहा है ? अगर आप लैपटॉप का उपयोग कर रहे है तो motherboard  के गर्म होने से आपके लैपटॉप के motherboard  वाले हिस्से का पूरा बॉडी भी गर्म होने लगेगा जिससे आपको आसानी से पता चल जायेगा पर जिनके पास डेस्कटॉप है जिनका CPU  साइज भी बड़ा है उनको कैसे पता चलेगा की motherboard  गर्म हो रहा है । ऐसे में कुछ symptoms है जो motherboard  गर्म होने  पर show  करती है –

सिस्टम का स्लो हो जाना –

अगर आपका कंप्यूटर बहुत ज्यादा स्लो  काम कर रहा है तो बेशक ये motherboard  ओवरहीटिंग के कारण हो रहा है । ओवरहीटिंग के कारण आपके सिस्टम के over  all performance पर बुरा असर पड़ सकता है और आपका सिस्टम काफी ज्यादा lagg  होने लगेगा ।

सिस्टम का सडनली बंद हो जाना –

सिस्टम का चलते चलते अचानक से शट डाउन हो जाना ये ओवरहीटिंग के कारण हो सकता है । सिस्टम में programmed  सॉफ्टवेयर  जो टेम्परेचर को मॉनिटर करते है वे हाई टेम्परेचर को सेंस करने पर सिस्टम को शट डाउन करते है ताकि motherboard  के टेम्परेचर को कम  किया जा सके ।

क्या ओवरहीटिंग motherboard  ख़राब कर सकती है –

हाँ , motherboard  ओवरहीटिंग से डैमेज हो सकती है । उसके कई components  ज्यादा गर्म होने के वजह से ख़राब हो सकते है इसलिए motherboard  को सही  रखने के लिए उसको हमेसा कूल रखे ।

motherboard  का सेफ टेम्परेचर क्या है –

Motherboard का सेफ टेम्परेचर चेक करने का  directly  कोई तरीका नहीं है पर हाँ  एक idle  condition  में motherboard  टेम्परेचर 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाना चाहिए । पर जब आप गेम खेलते है या कोई हैवी वर्क करते है तो आपके सिस्टम का टेम्परेचर 70 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है जो की एक हाई टेम्परेचर है । हो सकता है की 70 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने पर आपके motherboard को नुक्सान भी हो सकता है ।

 

Best laptop for students

motherboard  गर्म क्यों होता है –

low  ram-

Motherboard  overheating  solution

 

motherboard  गर्म होने के बहुत से कारण है उनमे से एक है RAM  की कमी , अगर आपके PC/laptop में  जरुरत के हिसाब से RAM  कम है तो इसका असर आपके CPU  पर पड़ेगा । प्रोसेसर में ज्यादा लोड पडने पर वो हीट होने लगेगा जिससे ओवरहीटिंग की समस्या होगी । कोशिश  करे आपके सिस्टम को जितनी RAM  की जरुरत है उतनी इनस्टॉल करके रखे ।

धूल जमने से –

समय के साथ साथ जब आपका सिस्टम पुराना होता जाता है तो उसके motherboard  और बाकी सारे पार्ट्स में भी धूल जमने लगते है जिसके वजह से हीट सही से नहीं निकल पाता  है और ओवरहीटिंग की समस्या होती है ।

कोशिश करे जब भी आपके सिस्टम में धूल जमे तो आप उसे किसी सॉफ्ट कपडे या ब्रश से साफ़ करते रहे  ताकि आपका सिस्टम अच्छे से वर्क करे ।

कूलिंग फैन के बंद हो जाने से-

यह चेक करते रहना जरुरी है की आपके सिस्टम का कूलर फैन चालू हालत में हो , कई  बार फैन के बंद हो जाने से या काम नहीं करने से सिस्टम ओवरहीटिंग होने लगती है ।

अगर आप डेस्कटॉप का उपयोग करते है तो अपने CPU  में अलग से फैन ऐड कर सकते है जो आपके CPU  के टेम्परेचर को ठंडा रखने में मदत करेगा ।

रूम टेम्परेचर के हाई होने के वजह से –

रूम टेम्परेचर के हाई होने से भी आपका सिस्टम गर्म होने लगेगा । और motherboard  गर्म होने से आपके सिस्टम का परफॉरमेंस भी डाउन होने लगेगा । कोशिश करे की आप रूम का टेम्परेचर मेन्टेन रखे या जिस रूम में आप PC/laptop चला रहे हो वहां  फैन या AC  का उपयोग करे ।

प्रोसेसर के ओवरक्लॉकिंग से-

जब आप अपने सिस्टम को ज्यादा फ़ास्ट करने के लिए ओवरक्लॉक करते है तो आपका सिस्टम ज्यादा एनर्जी ,ज्यादा पावर consume  करता है रन करने के लिए जिससे आपका motherboard  overheating होने लगेगा ।

पावर सप्लाई यूनिट में फाल्ट होने से-

पावर सप्लाई यूनिट में फाल्ट होने से कई problems हो सकते है , इनमे से एक ओवरहीटिंग भी है  । अगर आपका पावर सप्लाई यूनिट का केबल कही से damaged  हो या loose  हो तो शार्ट सर्किट्स या स्पार्क्स हो सकते है जिससे आपके motherboard को नुकशान पहुंचेगा।

 

conclusion-

अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से अच्छा  performance  चाहते है तो उन्हें सही कंडीशन में रखे रेगुलर उनकी सफाई करते रहे ,motherboard  पर धूल न जमने दे उसके फैन को भी  चेक करे की सही से काम कर रहा है या नहीं और साथ ही requirements  के हिसाब से ram  लगा के रखे और पावर सप्लाई यूनिट को भी  चेक करे ताकि करंट की सप्लाई सभी जगह सही से हो ।

 

 

Leave a Comment