Redmi 12 Review : 10000 कीमत में इतना धांसू फ़ोन की लोग तुरंत खरीद रहे।

Last Updated on October 17, 2023 by Anupam

Redmi 12 Review : 10000 कीमत में इतना धांसू फ़ोन की लोग तुरंत खरीद रहे। रेडमी का फिर से एक दमदार फ़ोन  लांच हुआ है जो की लोगो को काफी पसंद आ रहा है । आप भी इसको अभी mi store या फ्लिपकार्ट से आसानी  से खरीद सकते है । यह फ़ोन आपको 10 हजार के बजट के अंदर में मिल रही है। आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको Redmi 12 Review  मिलेगा इसमें आपको इसके प्राइस ,specification  पूरा डिटेल में मिलेगा । जो भी 10000 बजट के अंदर में फ़ोन लेना चाहता है उसको ये पोस्ट जरूर शेयर करे ।

Redmi  12 Overview & Price:

Redmi 12 की  बात करे तो इसमें आपको 6.79 inch की full HD  display  ,5000mAh बैटरी  मिल जाती है ।  इसका  crystal  glass  design इस फ़ोन को काफी प्रीमियम लुक देता है , इसमें 50mp का camera दिया है जिससे आप शानदार फोटो क्लिक कर  सकते।

वही इसके प्राइस की बात करे तो यह फ़ोन आपको 2 सेगमेंट में मिलता है एक है 4GB RAM/128GB स्टोरेज जिसका  price 9,999 है और 6GB RAM/128GB स्टोरेज जिसका price  11,499 है ।

इस फ़ोन की  लुक की बात करे तो ये  crystal glass design में है । इसकी लम्बाई चौड़ाई और मोटाई है 168.60mm  x   76.28mm  x  8.17mm  ,यह फ़ोन मात्र 198.5g वजनी है ।

इस मोबाइल की RAM  और Storage की बात करे तो यह आपको 2 सेगमेंट में मिल जाता है । एक है 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा है 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज। आप इसकी स्टोरेज  को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है ।

इस फ़ोन की प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Media Tek Helio  G88 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है । इसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.0 GHz  और सेकेंडरी क्लॉक स्पीड 1.8 GHz  है । वही इसकी GPU  की बात करे तो ARM  Mali-G52 MC2 मिलता है ।

इसमें हमको operating  system  में एंड्राइड 13 देखने को मिल जाता है । हम इसकी नेटवर्क और कनेक्टिविटी की बात करे तो यह 4G supported  मोबाइल फ़ोन है जिसमे Wi-Fi: 802.11 a/b/g/n/ac है जो 2.4GHz  और 5.0 GHz  dual band सपोर्ट करता है ।  वही इसमें ब्लूटूथ  5.0 देखने को मिल जाता है ।

साथ ही हमे 5000mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी मिल जाती है जो आराम से आपको 34 घंटे तक का talktime hours  देता है । और 22.5w का type-c फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला चार्जर आपके मोबाइल को जल्दी चार्ज कर देगा ।

इसमें आपको रियर कैमरा तीन मिल जाते है  50MP camera ,8MP ultrawide camera, 2MP macro camera. इसमें आपको portrait  mode , night mode, 50MP mode time lapse, high  video  resolution  और भी कई फोटोग्राफी फीचर्स मिलते है ।  अगर हम फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है , जिसमे beautify जैसे फीचर्स आपको मिलते है । जिससे आप अच्छे अच्छे फोटो खींच सकते है ।

 

शानदार gaming  laptops : एक बार  features देख लिया तो लेने को मजबूर हो जायेंगे ।

 

 

Redmi 12 Review : 10000 कीमत में इतना धांसू फ़ोन की लोग तुरंत खरीद रहे।

 

 

 Redmi 12 Specification  and Features :

RAM4GB/6GB
Storage128 GB (expandable upto 1TB )
ProcessorMedia Tek Helio G88
Processor Speed2.0 GHz
Operating SystemAndroid 13
Rear Camera50MP + 8MP + 2MP
Front Camera8MP
Battery5000 mAh and 22.5W type-c Fast Charger
Resolution2460 x 1080 pixels
Weight198.5 Grams
Refresh Rate90 Hz
Screen Size17.25cm(6.79inch)
Bluetoothversion 5.0
Wi-fi802.11a/b/g/n/ac

 

Conclusion-

overall  view अगर देखा जाए तो इस फ़ोन में कम दाम में अच्छा स्टोरेज मिल रहा है जो एक बहुत अच्छी बात है इसमें आपको साइड में फिंगर प्रिंट स्कैनर मिलता है साथ ही आप इसे फ्लिपकार्ट में डिस्काउंट ऑफर के साथ और भी सस्ते दाम पर खरीद सकते है, वही अगर customer  review  की बात करे तो फ्लिपकार्ट पे लोगो का इस फ़ोन के प्रति अच्छा response  देखने को मिला है। अपने धांसू लुक के वजह से लोगो को ये फ़ोन ज्यादा पसंद आ रही है । यह एक बजट फ्रेंडली मोबाइल साबित हो रहा है ।

Leave a Comment