Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi? इससे पैसे कैसे कमाएं ?

Last Updated on September 28, 2023 by Anupam

What is affiliate marketing ? Affiliate marketing kya hai in hindi? देखा जाए तो हम online पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके इंटरनेट में खोजते रहते है। उन्ही में से एक है जो blogger और youtuber का पसन्दीदा है जी है दोस्तों हम बात  है Affiliate Marketing की। आप में से बहुतो ने इसके बारे में सुना होगा ,जानते होंगे ,हो सकता है आप में से कुछ लोग इसकी मदत से अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे होंगे। 
 

पर जो लोग एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं जानते हैं या अभी -अभी नया ब्लॉग ,वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल बनाये हो और इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हो उन सभी के लिए आज हम एफिलिएट मार्केटिंग की सम्पूर्ण जानकारी बताने जा रहे है। 

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे की affiliate marketing kya hai ? इससे पैसे कैसे कमाए जाते है ? Affiliate marketing start kaise kare ? क्या इसे start करने के लिए पैसे लगते है या फिर यह बिलकुल फ्री है? और कमाए गए पैसे हम तक कैसे पहुंचते है। कौन कौन सी कम्पनी है जो एफिलिएट प्रोग्राम करवाती है। तमाम  ऐसी जानकारी हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे तो ध्यान पूर्वक इस पोस्ट को पढ़े और आप भी एफिलिएट मार्केटिंग कर के खूब पैसा कमाए। 

What is Affiliate Marketing ? Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi?

 

 

affiliate marketing kya hai hindi

 

एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका है जहाँ  पर हम किसी कंपनी के product को अपने ब्लॉग या वेबसाइट के जरिये promote करते हैं या sale करते हैं तब हमे वह कम्पनी उसके product को सेल  करवाने के बदले में कुछ  कमीशन देती है। ये product कुछ भी हो सकती है इसलिए अलग -अलग products के हिसाब से हमे अलग अलग कमीशन मिलता है। इसी को एफिलिएट मार्केटिंग कहते है। 

 

Affiliate Marketing कैसे काम करता है ?

बहुत सी कम्पनियाँ अपने product के सेल के लिए उन्हें promote करने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तमाल करते है। 

जो कम्पनी  अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहती है तब वह एफिलिएट मार्केटिंग करवाती है और जैसे कोई ब्लॉगर या यूटूबर उस प्रोग्राम को join करता है तो उसे उस कंपनी की ओर से उनके products को प्रमोट करने के लिए एफिलिएट लिंक मिलता है । जिसे youtuber अपने चैनल में वीडियो के description में देता है और यदि बात करे blogger की तो वह अपने ब्लॉग पर एफिलिएट लिंक को लगाता है। 

जब कोई visitor उस लिंक पर क्लिक करके एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करने वाली कंपनी की वेबसाइट पर पहुँचता है और कोई चीज खरीदता है तो उसके बदले में वह company हमे  कमीशन देती है। 

 

Affiliate Definations :-

 

  • Affiliates  :- Affiliates उन्हें कहा जाता है जो व्यक्ति किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट्स को अपने ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से प्रमोट करता है। 
  • Affiliate ID :- Affiliate programs  द्वारा हर एक एफिलिएट को एक यूनिक ID दी जाती है ,जो सेल्स में जानकारी जुटाने में सहायता करती है। 
  • Affiliate Link :- अलग -अलग  प्रोडक्ट्स के promotion के लिए हर एक एफिलिएट को अलग -अलग लिंक प्रदान किये जाते हैं। इन लिंक के द्वारा ही एफिलिएट प्रोग्राम वाले सेल्स को track करते है। 
  • Commission :- एफिलिएट को प्रत्येक सेल के हिसाब से कुछ राशि (amount) दी  जाती है। 
  • Link Clocking :- ज्यादातर एफिलिएट लिंक  लम्बे होते हैं साथ ही दिखने में भी अजीब लगते हैं ,इसलिए link shorter का यूज़ करके इन्हे छोटा कर दिया जाता है जिसे link clocking  कहते हैं। 

 

Affiliate कैसे join करें ?

एफिलिएट प्रोग्राम  ज्वाइन करना कोई मुश्किल काम नहीं है आप भी आसानी से ज्वाइन कर सकते हैं। आप जिस भी एफिलिएट प्रोग्राम  को ज्वाइन करना चाहते हैं ,उसके वेबसाइट पर चले जाएं और वहाँ अपना account create करे या register करें। इन एफिलिएट वेबसाइट के जो भी  नियम व शर्ते हो उन्हें follow करते हुए आप भी एफिलिएट मार्केटिंग से इनकम कर सकते हैं। 
उदाहरण के लिए चलिए हमलोग amazon के एफिलिएट प्रोग्राम को join करना बताएंगे। जैसे की आप amazon affiliate program ज्वाइन करना चाहते है तो वहाँ आपको एक new account create करना होगा ,वहाँ पर कुछ जानकारियाँ आपको fill up करनी होगी जैसे की –
 
  • Name –
  • Address –
  • E-mail  ID –
  • Mobile number –
  • Pan card –
  • Website /Blog Url –
  • Payment details –

 

ये सभी जानकारी सही से भरने के बाद confirm कर register कर ले। 
 
Register  करने के बाद आप log in करे। जब आप लॉगिन करेंगे तो आपको वहाँ एक Dashboard नज़र आएगा वहाँ से आप प्रोडक्ट्स choose करके उसके एफिलिएट लिंक को copy कर ले और जिस भी वेबसाइट /ब्लॉग पर  लगाना चाहते है या किसी सोशल मीडिया साइट पर शेयर करना चाहते हैं तो कर सकते है। और जब उस लिंक के जरिये कोई सामान खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलता है। 
 

Popular Affiliate Websites :-

वैसे तो आज इंटरनेट पर बहुत सारे कंपनी है जो एफिलिएट मार्केटिंग करती है। पर आज मैं कुछ popular एफिलिएट मार्केटिंग साइट के बारे में   बताऊंगा। जहाँ से आपको अच्छा खासा इनकम हो सके। वे famous एफिलिएट साइट इस  प्रकार हैं –
  1. Amazon affiliate 
  2. Snapdeal 
  3. Commission junction 
  4. Click bank 
  5. ebay 
  6. Bluehost 
  7. WP Engine . 

 

Affiliate marketing कैसे start करें ?

आपने एफिलिएट प्रोग्राम तो ज्वाइन कर लिया पर अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की इसका कहाँ उपयोग करके पैसा कमाया जाए 
तो हम आपको बता दे की आप अपना एफिलिएट लिंक ब्लॉग /वेबसाइट पर लगा सकते हैं। बहुत से ब्लॉगर इस माध्यम से पैसा कमाते हैं। 
 
अगर आपका यूट्यूब चैनल है तो  videos के description में एफिलिएट  लिंक लगाकर वहाँ  से earn कर सकते हैं।  साथ ही आप whatsapp का इस्तमाल कर के भी पैसा कमा सकते है। 
 
दोस्तों आप टेलीग्राम में group या channel create करके  ,वहाँ पर अगर आपके चैनल में अधिक subscriber है तो आप वहाँ पर भी किसी प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को लगाकर अच्छा खासा earn कर  सकते हैं। 
 
आप facebook की मदत से भी earn  कर सकते हैं ,बस आप फेसबुक पर पेज या ग्रुप बना कर प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं साथ ही उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक लगाकर earn कर सकते हैं। 
 

Affiliate Program Se Payment Kaise Milti Hai?

आप एफिलिएट मार्केटिंग कर पैसा कमा लेंगे पर आपको यह जानना भी जरुरी हैं कि कमाया हुआ पैसा हम तक कैसे पहुँचता है। हम आपको बता दे कि हर एफिलिएट  प्रोग्राम का payment देने का अपना अलग -अलग तरीका होता है। अब यह एफिलिएट प्रोग्राम पर निर्भर करती है की वह कौन सा  payment method  अपनाती है और हमे payment  कैसे  करती है। अधिकतर देखा जाए तो सभी payment  के लिए bank transfer और paypal का इस्तमाल किया जाता है। 
 
 

 

Leave a Comment