What is Wireless Charging ? How does it work ?

Last Updated on August 3, 2023 by Anupam

Wireless charging क्या है ? What is Wireless Charging ? How does wireless charging work ? आज के डिजिटल दुनिया में टेक्नोलॉजी दिन ब दिन तेजी से बदल रहा है। रोजाना कोई न कोई नई खोज हो रही है । पहले के फ़ोन को चार्ज करने के लिए केबल वाले चार्जर का उपयोग किया जाता था परन्तु आज के समय में वायरलेस चार्जिंग की तकनीक को ईजाद कर लिया गया है। अब चार्ज करने के लिए केवल अपने स्मार्टफोन को चार्जिंग पैड पर रखिये और मोबाइल चार्ज हो जाएगी। फिलहाल ये वायरलेस चार्जिंग की सुविधा सभी स्मार्टफोन में उपलब्ध नहीं है केवल कुछ ही स्मार्टफोन है जिनमे ये सुविधा उपलब्ध है । आगे भविष्य में हो सकता है की सभी स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा देखने को मिले ।

Mobile comes with wireless charging ( मोबाइल फ़ोन्स जिनमे वायरलेस चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है ) :-

आजकल बहुत सारे फ़ोन वायरलेस चार्जिंग के साथ आने लगे है उनमे से कुछ फ़ोन्स के लिस्ट हमने आपके लिए बनाया है ।

  1. Samsung Galaxy S22 Ultra (5G) , Samsung Galaxy S21(5G), Samsung Galaxy S21 Ultra (5G), Samsung Galaxy S20 FE(5G) , Samsung Galaxy S21 FE (5G)
  2. One plus 9 Pro (5G), One plus 10Pro (5G)
  3. Vivo X80 Pro (5G)
  4. Apple iphone 13 (5G), Apple iphone 12(5G), Apple iphone 11(4G), Apple iphone 13 Pro Max (5G), Apple iphone X (4G), Apple iphone 13 Pro (5G), Apple iphone 12 Pro Max (5G)
  5. Google Pixel 6 (5G),Google Pixel 6 Pro (5G)
  6. Motorola Edge 30 Pro (5G)
  7. Xiaomi 12 Pro (5G)

ये तो कुछ ही मोबाइल फ़ोन्स के नाम है जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते है , और भी बहुत सारे मोबाइल फ़ोन्स है जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते है जिन्हे आप नेट में search कर सकते है।

What is wireless charging in Hindi ? वायरलेस चार्जिंग क्या है ?

 

wireless charging phones
image credit- Pexels

 

 

wireless चार्जिंग जिसे cordless चार्जिंग या inductive चार्जिंग के रूप से भी जाना जाता है , यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने का एक सुविधाजनक और केबल मुक्त तरीका है। इसमें wireless power transfer होता है। यह electronic devices को बिजली प्रदान करने के लिए electromagnetic induction का उपयोग करता है। Inductive charging का उपयोग गाड़ियाँ और कई medical device में भी होता है।

इसका नाम inductive charging इस लिए रखा गया क्योकि यह inductive coupling के जरिये energy transfer करता है।

How does wireless charging work ? वायरलेस चार्जिंग कैसे काम करता है ?

Wireless charging inductive charging पर आधारित है। यह inductive coupling के जरिये  energy transfer करता है। 

               सबसे पहले alternating current charging pad में एक induction coil से  हो कर गुजरती है। यह गतिमान विधुत आवेस एक magnetic  क्षेत्र बनाता है, जो शक्ति में उतार – चढ़ाव करता है क्योकि विधुत प्रवाह के आयाम में उतार चढ़ाव होता है। यह बदलते magnetic field पोर्टेबल डिवाइस के इंडक्शन कॉइल में एक वैकल्पिक विधुत  प्रवाह बनाता है , जो बदले में एक रेक्टिफायर से होकर इसे डायरेक्ट करंट में बदल देता है। अंत में , डायरेक्ट करंट बैटरी को चार्ज करता है या ऑपरेटिंग पावर प्रदान करता है।

How to use Wireless Charger ? वायरलेस चार्जर का उपयोग कैसे करे :-

Wireless charger से कनेक्ट करना केबलों में प्लग करने की तुलना में तेज और आसान है। बस अपने charging pad या स्टैंड को electricity से  connect करे फिर अपने phone को charging pad  पर रखे या सेट करे और यह तुरंत चार्ज होना शुरू  हो जायेगा। वायरलेस चार्जर आपके फ़ोन को बार – बार कनेक्ट और डिसकनेक्ट करने के कारण होने वाले नुकसान से भी बचाता है और केबल चार्जर की तुलना में अधिक मजबूत होते है।

यह भी पढ़े

Artificial Intelligence Kya Hai

Top Free video editing apps

Advantages of wireless charging (वायरलेस चार्जिंग के फायदे ):

वायरलेस चार्जिंग के कई फायदे है जैसे की यह अपने फ़ोन में पावर ट्रांसफर करने का एक सुरक्षित तरीका है । इसमें केबल प्लग करने का झंझट नहीं होता केवल चार्जिंग पैड पर मोबाइल फ़ोन को रखना होता है और आपका मोबाइल फ़ोन चार्ज होना शुरू हो जायेगा ।

Disadvantages of wireless charging (वायरलेस चार्जिंग के नुकसान) :-

फिलहाल wireless चार्जिंग की सुविधा हर मोबाइल फ़ोन में नहीं  दिया गया है । इसमें मोबाइल फ़ोन थोड़ी धीमी गति से चार्ज होती है । आप केबल वाले चार्जर में मोबाइल को चार्ज करने के साथ साथ उसे हाथ में पकड़ कर उपयोग भी कर सकते थे परन्तु वायरलेस चार्जर में आप चार्ज करते वक़्त मोबाइल उपयोग नहीं कर पाते है आपको मोबाइल को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पैड पर रखना होता है तभी मोबाइल चार्ज होती है अगर आपने मोबाइल को चार्जिंग पैड से उठा लिया तो आपका मोबाइल चार्ज होना बंद हो जाता है।

Leave a Comment